मैनपुरी पुलिस ने समाचार पत्र और सोशल मीडिया के जरिए शादी का झांसा देकर लोगों को फंसाने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रविवार को साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए जनपद महोबा निवासी आरोपी ने शहर के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति से 1.13 लाख रुपये ठगे थे। रविवार को सीओ सिटी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
शादी का आया विज्ञापन
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को समाचार पत्र में शादी का एक लुभावना विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। इस पर दिए गए नंबर पर शहर के बाईपास कृष्णा नगर रोड निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने फोन किया। इसके बाद बात करने वाले शख्स ने उन्हें एक सुंदर महिला का फोटो व्हाट्सएप कर शादी करवाने का झांसा दिया। जितेंद्र की हां मिलने के बाद आरोपी ने 1.13 लाख रुपये खाते में डलवा लिए। अब वह 35 हजार रुपये की और मांग करने लगा। जितेंद्र को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मामले की जांच साइबर थाना पुलिस कर रही थी। रविवार को एक सूचना पर पुलिस ने जनपद महोबा के मोहल्ला भटीपुरा निवी राज कुमार को सिविल लाइन क्षेत्र से हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो कुछ ही देर में उसने सारी सच्चाई बता दी। बताया कि वह दो सालों से समाचार पत्रों व सोशल साइट पर शादी के विज्ञापन देकर लोगों को ठगता आ रहा है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से 55 हजार रुपये की नकदी, चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी को चालान करने के बाद जेल भेजा गया है।