आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी 65 वर्षीय जगदीश प्रसाद राठौर को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे का कबाड़ चोरों से खरीदने के आरोप में पूछताछ के लिए सोमवार सुबह अपने साथ लेकर गई थी, इसके बाद रेलवे कोर्ट में उनकी पेशी हुई और जेल भेज दिया गया।
मृतक के बेटे देवेंद्र ने बताया कि बुधवार देर रात 10 बजे फोन आया कि आपके पिता की तबीयत खराब है, एसएन में भर्ती किया है। एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो पिताजी बात कर रहे थे। उन्होंने बताया की तबीयत खराब है, लेकिन उनका एक पैर बुरी तरह से सूज रहा था और लाल पड़ रहा था। जिससे प्रतीत हो रहा था कि उनके साथ मारपीट की गई है।
मेडिकल कॉलेज में सुबह करीब 3 बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्हें गलत तरीके से फंसा कर आरपीएफ ने जेल भेजा है और उनके साथ मारपीट की है, जिससे उनकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आरपीएफ प्रभारी यमुना ब्रिज देवी सिंह का कहना है कि जगदीश प्रसाद ने चोरी का कबाड़ खरीदा था। उनके पास से 118 किलो कबाड़ बरामद हुआ था इसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और यहां से जेल भेज दिया गया। तबीयत खराब होने पर उन्हें एसएन में भर्ती कराया था जहां उनकी मौत हो गई।

