मुरादाबाद से हवाई सफर की बात हवा-हवाई साबित हो रही है। एयरपोर्ट शुरू होने के बावजूद नवंबर 2024 से फ्लाइट का संचालन बंद है। इसे जुलाई 2025 में शुरू किया जाना था लेकिन अब एयरपोर्ट का विस्तार होने से पहले उड़ानें मुश्किल हैं। निजी कंपनी के विमान नहीं है और सर्दियों में कोहरे के कारण रनवे पर लैंडिंग नहीं हो सकती।
पिछले साल कोहरे का हवाला देकर फ्लाइट बंद की गई थीं। रनवे पर अत्याधुनिक लाइटों के अभाव में विमानों की लैंडिंग नहीं हो पा रही थी। मार्च 2025 में दोबारा फ्लाइट शुरू का दावा भी फुस्स रहा। इसके बाद लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार के कारण जुलाई तक ब्रेक लगा।
अब जुलाई को खत्म हुए भी 48 दिन बीत चुके हैं लेकिन विमानन सेवा प्रदाता कंपनी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया फ्लाइट चालू होने की तिथि नहीं बता पा रहे हैं। मुरादाबाद से सिर्फ 19 सीटर विमान का संचालन लखनऊ के लिए हो रहा था।
लोगों की डिमांड भी लगातार एएआई को मिली लेकिन कंपनी के पास जहाजों की कमी और रनवे का अत्याधुनिक न होना लोगों के लिए लंबे इंतजार का सबब बन रहा है। एयरपोर्ट पर तैनात एएआई के सलाहकार कृपाल सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए करीब 500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। फिलहाल उड़ान शुरू करने का कोई अपडेट नहीं है।

