मैनपुरी के मोहल्ला खरगजीत नगर की रहने वाली एक महिला पर पांच साल की बच्ची पर तांत्रिक क्रिया करने का आरोप लगाया गया है। बच्ची के पिता का कहना है कि महिला बच्ची को कन्या भोज लिए अपने घर ले गई थी। बच्ची जब घर लौटी तो भयभती थी, उसने बताया कि उस पर झाड़ फूंक की गई थी। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खरगजीत नगर के रहने वाले उदय प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि दो अगस्त की शाम पड़ोस में रहने वाली महिला उनके घर आई। कहा कि वह कन्या भोज कर रही हैं। भोज के लिए अपनी नातिन को भेज दीजिए। परिजन ने पांच साल की निष्ठा चौहान को पड़ोस के घर पर भेज दिया। कुछ देर बाद नातिन डरी हुई घर पर लौटी, पूछने पर बताया कि उसे शीशे में किसी का चेहरा दिखाया गया, उस पर झाड़ फूंक की गई।
बच्ची की बात सुनकर परिजन भी घबरा गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। हालांकि कोई कार्रवाई नहीं की गई। उदय प्रताप ने पड़ोस की रहने वाली महिला पर तांत्रिक क्रिया करने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।