रोहटा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर रोहटा में पत्नी काजल ने अपने प्रेमी आकाश व उसके दोस्त बादल के साथ मिलकर पति अनिल की हत्या कर दी। अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पहले उसे खाने में नींद की गोली दी। उसके बाद दुपट्टे से उसका गला दबाया। अचेत होने पर प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर उसे सिवालखास गंगनहर में जिंदा फेंक दिया। रोहटा पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। तीनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। गंगनहर में शव की तलाश की जा रही है।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में इस वारदात का खुलासा किया। बताया कि रसूलपुर रोहटा निवासी 32 वर्षीय अनिल मजदूरी करता था। उसकी शादी कुछ साल पहले बहसूमा थाना क्षेत्र के रामराज निवासी काजल के साथ हुई थी। काजल के बीते दो साल से गांव के ही आकाश से अवैध संबंध थे, जिसका अनिल विरोध करता था।
इससे तंग आकर काजल ने प्रेमी आकाश से मिलकर अनिल की हत्या की योजना बनाई, जिसमें आकाश का दोस्त बादल भी शामिल हुआ। योजना के अनुसार 26 अक्तूबर की रात को काजल ने खाने में अनिल को नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं।
नींद की छह गोलियां देने से वह अचेत हो गया। इसके बाद काजल ने अपने दुपट्टे से अनिल का गला घोटा, लेकिन वह नहीं मारा। इस पर काजल, प्रेमी आकाश व दोस्त बादल मिलकर अनिल को बाइक के जरिये अचेत अवस्था में गंगनहर सिवाल खास ले गए। रात करीब दो बजे तीनों ने उसे गंगनहर में फेंक दिया।
इसके बाद काजल ने अनिल के अचानक लापता होने की बात परिजनों को बताई। अनिल के भाई राजू ने रोहटा थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल और सर्विलांस के जरिए वारदात का खुलासा किया। बृहस्पतिवार को राजू की ओर से अनिल के अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को अनिल की पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश, दोस्त बादल को अनिल का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अनिल की हत्या की बात स्वीकार की।
मुस्कान ने भी किया था पति का कत्ल
मेरठ के ब्रह्मपुरी में मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। इस मामले में दोनों आरोपी जेल में बंद हैं। ये मामला देशभर में बड़ा चर्चित हुआ था।

