संभल जिले के एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव और चंदौसी सीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे एएसपी अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। बुधवार को शासन की ओर से आदेश जारी किया गया। 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान चर्चा में आए संभल के तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी का पिछले दिनों ही एएसपी के पद पर प्रमोशन हुआ था।
एसपी ने चंदौसी सीओ की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी। अब उनको शासन ने जिला फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की जिम्मेदारी दी है। राजेश कुमार श्रीवास्तव सीतापुर में केंद्रीय आयुध भंडार के एएसपी बनाए गए हैं। प्रयागराज कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह को संभल एएसपी (उत्तरी) की कमान शासन ने दी है।
अनुज चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों पर बवाल के दौरान गोली चलाने का आरोप लगा था, जिसमें पांच लोगों की जान गई थी। लेकिन एसआईटी की छानबीन में स्पष्ट हुआ कि गोली भीड़ से ही शारिक साठा के गुर्गों ने चलाई थी। जिसमें पांच लोगों की जान गई और चार हत्या के मामले दर्ज किए गए थे।
पांचवें मृतक के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के सुपुर्द ए खाक कर दिया था। इस बवाल के बाद काफी चर्चा में रहे थे। संभल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक के दौरान उन्होंने बयान दिया था कि साल में 52 जुमे आते हैं और होली एक बार मनाई जाती है। इसलिए जिन लोगाें को रंग से परहेज है वह अपने घरों में रहे। इस बयान को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह से चर्चा हुई थी।

