UP: एएसपी मुकेश प्रताप खुद को बचाने के लिए….कर सकते हैं ये काम, नितेश के भाई को सता रहा ये डर

1 Min Read
UP: एएसपी मुकेश प्रताप खुद को बचाने के लिए….कर सकते हैं ये काम, नितेश के भाई को सता रहा ये डर

फिरोजाबाद के टूंडला से बसपा के पूर्व विधायक की बेटी नितेश सिंह ने पति के उत्पीड़न से परेशान होकर पिछले शनिवार को जान दे दी थी। इस मामले में विधायक के पुत्र एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की जाए। ताकि जांच प्रभावित नहीं होने पाए। 

उन्होंने कहा कि मुकेश प्रताप सिंह एएसपी के पद पर होने के कारण जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इसके कारण इस पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन होना चाहिए। ताकि मेरी बहन को न्याय मिल सके। इसके साथ नामजद सभी पांचों लोगों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि छह अगस्त की शाम को छह बजे बहन नीतेश को न्याय दिलाने को शहर में कैंडल मार्च नगला करन सिंह से सुभाष तिराहे तक निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर दोषियों की गिरफ्तारी एवं विशेष टीम से जांच कराने की मांग की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version