संभल में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के केस के बाद से लगातार सुर्खियों में चल रहा संभल अब संभल एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की स्थायी यूनिट वाला जिला बन गया है। शासन से इसकी मंजूरी मिलने के साथ मंगलवार से यूनिट का औपचारिक कार्यालय शुरू भी कर दिया गया।
फिलहाल इसकी शुरुआत संभल जामा मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी में की गई है। इसके स्थायी परिसर के लिए हल्लू सराय में तीन बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि संभल अतिसंवेदनशील शहरों की श्रेणी में है।
पूर्व में कुछ आतंकियों के जिले से जुड़ाव के मामले भी सामने आ चुके हैं। नवंबर में संभल में बवाल के बाद से शासन और प्रशासन द्वारा हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरता जी रही है। इसी क्रम में संभल में एटीएस की फील्ड यूनिट स्थापित करना का भी निर्णय लिया गया।
इस मामले में आईजी (एटीएस) प्रेम गौतम की ओर से आदेश जारी किया गया है। एसपी ने बताया कि आदेश मिलते ही संभल शहर की सत्यव्रत पुलिस चौकी में यूनिट के संचालन की अस्थायी व्यवस्था कर दी गई है। स्थायी रूप से हल्लू सराय में इसका परिसर विकसित किया जाएगा।
इसके लिए तीन बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है। एटीएस यूनिट के लिए सभी जरूरी अन्य संसाधनों की व्यवस्था जल्द की जाएगी। हल्लू सराय में जिस जमीन पर भविष्य में एटीएस यूनिट नजर आएगी, वह कुछ समय पहले कब्रिस्तान से अवैध कब्जा मानकर खाली कराई गई थी।

