यूपी: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर ई रिक्शा में युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश, चंगुल से भाग निकली युवती

3 Min Read
यूपी: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर ई रिक्शा में युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश, चंगुल से भाग निकली युवती

लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर कुशीनगर की 21 वर्षीय युवती से ई रिक्शा चालक और उसके साथियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। साहस दिखाते हुए युवती इनके चंगुल से छूटकर बचने के लिए हाईवे पर दौड़ पड़ी। पुलिस ने घटना के 17 घंटे बाद केस दर्ज कर आरोपी ई रिक्शा चालक व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से युवती से छीना गया बैग व ई रिक्शा भी बरामद हुआ है।

कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की रहने 21 वर्षीय युवती लखनऊ के तिवारीगंज में सहेली के साथ रहती है। युवती के अनुसार 24 अगस्त की रात वह वैशाली एक्सप्रेस से बाराबंकी रेलवे स्टेशन उतरी। परिसर में खड़े एक ऑटो चालक से उसने तिवारीगंज तक छोड़ने की बात कही। ई रिक्शा में पहले से दो युवक बैठे थे, जिन्हें युवती ने सवारी समझा। पीड़िता ने बताया कि करीब 9:30 बजे जैसे ही ऑटो लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफेदाबाद ओवरब्रिज पर पहुंचा, चालक ने ई रिक्शा रोक दिया।

आरोप है कि इसके बाद दोनों युवक बाहर निकलकर ई रिक्शा के आगे-पीछे खड़े हो गए और चालक ने ऑटो का पर्दा गिराकर युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। दुष्कर्म किए जाने की आशंका से घबराई युवती ने हिम्मत जुटा कर ई रिक्शा से कूदकर बचने के लिए हाईवे पर दौड़ लगा दी। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने युवती को इस हालत में देखकर तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। तब तक आरोपी चालक साथियों के साथ ई रिक्शा लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने युवती को कोतवाली लाकर पूछताछ के बाद सोमवार को पीड़िता की एफआईआर दर्ज की। सीओ सिटी हर्षित चौहान ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर सफेदाबाद तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर डीएम बंगले के पास लगे कैमरे में संदिग्ध ई रिक्शा दिखाई पड़ा। जांच के बाद शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी ई रिक्शा चालक अनिकेत कुमार उर्फ सौरभ, अंशू कश्यप व लवकुश बेड़िया को गिरफ्तार कर लिया। तीनों घटना के समय शराब के नशे में थे। इनके पास से युवती का बैग भी बरामद हुआ, जिसमें 960 रुपये व शैक्षणिक प्रमाणपत्र थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version