UP: सरकार बताए क्यों दी थी सुरक्षा, आजम खां ने फिर किया तंज, एसटी हसन को उनके मुरादाबाद आने की सूचना नहीं

2 Min Read
UP: सरकार बताए क्यों दी थी सुरक्षा, आजम खां ने फिर किया तंज, एसटी हसन को उनके मुरादाबाद आने की सूचना नहीं

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि सरकार बताए आखिर उन्हें सुरक्षा क्यों दी थी। उनके पास कोई सुरक्षा नहीं है लेकिन जब सुरक्षा दी गई थी तो उन्होंने सरकार से लिखकर पूछा था कि आखिर इसकी क्या वजह है।

अगर सुरक्षा दी जा रही है पूरी तरह से दी जाए। रविवार को पूर्व मंत्री मुरादाबाद दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने कई स्थानीय नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर अपने करीबी लोगों के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की। 

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सियासी तंज भी कसे। उन्होंने कहा कि उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा से ज्यादा कुछ और कहा गया था मगर अब वह इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। स्टार प्रचारक बनाए जाने के बावजूद बिहार जाकर प्रचार क्यों नहीं किया इस सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में जंगलराज है।

ऐसे में वहां अकेले जाना खतरे से खाली नहीं। मगर उन्हें उम्मीद है कि बिहार में जंगलराज का अंत होगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से ही बिहार के लोगों से अपील की। कहा लोकतंत्र को बचाकर रखिए। किसी के बहकावे, जज्बाती नारों या धोखे में मत आइए।

जब तक इंसानियत जिंदा रहेगी तब तक मुल्क भी महफूज रहेगा। अपने दौरे पर पूर्व मंत्री ने बिलारी विधायक हाजी मो. फहीम, कुंदरकी के पूर्व विधायक हाजी मो. रिजवान, कांठ विधायक कमाल अख्तर और बांग्ला गांव स्थित क्लीनिक में पहुंचे।

यहां उन्होंने अपने करीबी लोगों के निधन पर शोक जाहिर किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी उवैश, मो. फैजान, मो. अजीम, वसीम अहमद, अयाज, शोएब, अब्दुल, हारून पाशा, शाहनवाज हुसैन, राबिल हुसैन और जियाउर रहमान पाशा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version