कठिन परिस्थितियों में भी जो सफलता की राह बना ले, वह हर किसी के लिए नजीर होता है। इसमें यह मायने नहीं रखता कि परिवार और माहौल कैसा है। देखा जाता है तो यह कि आपकी मेहनत कैसी है। बाल निकुंज इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी मौर्या ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत को सिद्ध कर दिखाया। उन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा 93.83 प्रतिशत अंक लाकर जिले की मेरिट में छठा स्थान हासिल किया है।
प्रियांशी की मां बाल निकुंज इंटर कॉलेज में आया हैं। प्रियांशी ने बताया कि वह अपनी मां को काम करते हुए देखती थीं तो मन में ख्याल आता था कि वह उनके परिश्रम को बेकार नहीं जाने देंगी और पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करेंगी। प्रियांशी का कहना है कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी के रूप में सेवा देना चाहती हैं। इसके लिए जितनी भी मेहनत करनी पड़े, वह करेंगी।
प्रियांशी के पिता रत्नेश मौर्या ड्राइवर हैं। मां ने बिटिया के जिले की मेरिट सूची में स्थान बनाने पर उसे गले से लगा लिया। स्कूल में दूसरे नंबर की टॉपर बनने पर प्रबंधक एचएन जायसवाल ने छात्रा को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
बढ़ई की बेटी ने भी मारी बाजी इसके अलावा बाल निकुंज स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा दीपिका शर्मा ने जिले में दूसरी रैंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। उन्होंने अपनी सफलता से न सिर्फ स्कूल, बल्कि परिवार का भी मान बढ़ाया है। दीपिका पिता पेशे से बढ़ई हैं और वह इसी से घर का खर्च चलाते हैं।
दीपिका की मां गृहिणी के रूप में घर का कामकाज संभालती हैं। दीपिका ने बोर्ड परीक्षा में 90.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि आईएएस सृष्टि देशमुख को वह प्रेरणास्रोत मानती हैं और भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।