करोड़ों का कारोबार करने के बावजूद लाखों में कमाई दिखाने वाले ब्यूटी पार्लरों पर राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की ओर से छापे मारे गए। मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और बिजनौर में नौ स्थानों पर कार्रवाई हुई। इसमें मुरादाबाद शहर के छह स्थान शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई का बृहस्पतिवार तक आकलन हो पाएगा। शहर के कई ब्यूटी पार्लरों पर ग्राहकों से पैकेज के नाम पर मोटी कमाई की जाती है। इसके अलावा मेकअप सामान विक्रेता भी ब्रांडेड सामान बताकर अच्छी बिक्री करते हैं।
कई ब्यूटी पार्लर पर युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने के नाम पर लाखों की फीस वसूली जा रही है। करोड़ों के कारोबार के बावजूद ब्यूटी पार्लर संचालक और मेकअप सामान विक्रेता आय लाखों में ही दिखाते हैं। पिछले दो महीने से राज्यकर के अधिकारी इनकी निगरानी कर रहे थे।
वहां पर आने वाले ग्राहकों और बिलिंग के आधार पर उन्होंने कारोबार का आकलन किया और फिर बुधवार को छापे मारे। इसमें रामगंगा विहार सहित कांठ रोड पर तीन जगह, दिल्ली रोड, गांधी नगर और बुद्धि विहार में कार्रवाई हुई।

