UP: सोशल मीडिया पर टिप्पणी ने कराया बवाल…युवक की पिटाई, घरों पर पथराव; गांव में तैनात करनी पड़ी पुलिस

3 Min Read

आगरा के खेरागढ़ में सोशल मीडिया पर एक जाति पर टिप्पणी करने पर एक युवक के साथ दूसरे गांव के दो दर्जन युवकों ने मारपीट की। विरोध पर पथराव कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। घटना के बाद ग्रामीण थाने पहुंच गए। पीड़ित युवक ने गांव में चोरी के मामले में दर्ज केस में राजीनामा नहीं करने पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। घटना से तनाव की आशंका है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से बात की है। फोर्स लगा दिया गया है।

गांव समाधि नगला में सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे पड़ोसी खानपुर के करीब 30 युवकों ने गांव के युवक करण कुशवाह को मंडी जाते समय घेर लिया। आरोप है कि उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। करण बचते हुए भाग कर गांव में आ गया। चीख पुकार सुन ग्रामीण एकत्रित हो गए।

पीछे ही आए युवकों ने ग्रामीणों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। भीड़ होने पर युवक खेतों में पहुंच गए। 20 मिनट तक पथराव करने लगे। ग्रामीण केशव की 112 पर सूचना से पुलिस भी पहुंच गई। युवकों की अधिक संख्या को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए।

गांव समाधि नगला के लोग खेरागढ़ थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने समझा बुझा कर उन्हें शांत किया। वहीं युवक करण कुशवाह ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी राखी पत्नी भरत सिंह के घर में शुक्रवार की रात चोरी की वारदात में पुलिस ने खानपुर के युवक टिंकू लोधी उर्फ टैंकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में खानपुर के लोग राजीनामा का दबाव बना रहे थे।

इसी से नाराज होकर उसके और ग्रामीणों के साथ पंकज, यशपाल, लोकेश, अजय, संजय, हरिओम, काशी सहित अन्य ने हमला किया। मारपीट कर घरों पर पथराव किया, जिसमें मदन और पुष्पा देवी घायल हो गईं। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट पर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। किसी तरह की तनाव की स्थिति नहीं है। एहतियातन रात में पिकेट लगाई है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version