आगरा के साइबर थाने में शिक्षिका ने केस दर्ज कराया है। आरोप है कि किसी अनजान युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर उन्हें बदनाम कर दिया। व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी स्कूल में पढ़ाने जाती हैं। अनजान युवक ने फेसबुक पर मोना वर्मा नाम से आईडी बनाकर उनके आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए। मोबाइल नंबर भी अनजान लोगों को दे दिया। बदनामी के डर से उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी उनके व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजने लगा। पीड़िता दहशत में आ गई। पुलिस आईडी बंद कर नंबर से आरोपी की पहचान के प्रयास में जुटी है।
पीड़िता ने परिचित पर जताया शक
पीड़िता ने परिचित पर फोटो वायरल करने का शक जताया है। कहना है कि जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वह फोटो सिर्फ उनके जानने वाले एक युवक के पास थे। फोटो या तो उसने वायरल किए हैं या उसने किसी से करा दिए हैं।