UP Crime: पांच हजार रुपये दो, मंडलायुक्त का आदेश लो… फर्जीवाड़े में पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ एफआईआर

2 Min Read
UP Crime: पांच हजार रुपये दो, मंडलायुक्त का आदेश लो… फर्जीवाड़े में पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ एफआईआर

पांच हजार रुपये दो, मैं मंडलायुक्त से आदेश करा दूंगा… यह दावा मऊ के मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया है। उसके झांसे में आए जफरपुर अदाई के बुद्धिराम ने पांच हजार रुपये दे दिए। इसके बाद मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपर आयुक्त का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ आदेश पत्र दे दिया। बृहस्पतिवार को पुत्र सूरज के साथ बुद्धिराम एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

अपर आयुक्त कराएंगे मामले की जांच

आयुक्त कार्यालय के आशुलिपिक चंद्रमा प्रकाश की तहरीर के आधार पर सिधारी थाने में बुद्धिराम, सूरज और मनोज कुमार श्रीवास्तव निवासी ग्राम सुरहरपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, अपर आयुक्त ने खुद के हस्ताक्षर किए गए आदेशों की जांच की बात कही है।

यह है पूरा मामला

सदर तहसील के जहानागंज क्षेत्र के जफरपुर अदाई निवासी बुद्धिराम काफी समय से भूमि विवाद से परेशान थे। उन्होंने यह बात अपने मित्र मंदे निवासी स्कूल संचालक फखरे आलम को बताई। फखरे आलम 24 दिसंबर को बुद्धिराम, उनके पुत्र सूरज के साथ मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव के पास गए। मनोज ने कहा कि पांच हजार रुपये दो, मैं मंडलायुक्त से आदेश करा दूंगा।

बृहस्पतिवार को पिता-पुत्र ने एसडीएम सदर नरेंद्र गंगवार को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र देखते ही एसडीएम को शक हुआ। उधर मामले को लेकर अपर आयुक्त ने कहा कि यह हस्ताक्षर उनका नहीं है। वहीं सिधारी थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version