US Strikes Venezuela live: कोरिना मचाडो बन सकती हैं वेनेजुएला की राष्ट्रपति, पिछले साल मिला नोबेल शांति का पुरस्कार

5 Min Read
US Strikes Venezuela live: कोरिना मचाडो बन सकती हैं वेनेजुएला की राष्ट्रपति, पिछले साल मिला नोबेल शांति का पुरस्कार

अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला बोल दिया है। वेनेजुएला की राजधानी काराकस धुआं-धुआं हो गई है। अमेरिका के फाइटर जेट्स, अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर वेनेजुएला के आसमान में गरजते और गोले बरसाते नजर आए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर ‘बड़े पैमाने पर हमले’ किए जाने के बाद उसके राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ लिया गया है। जानकारी के मुताबिक वेनेजुएला के 6 मिलिट्री बेस पर हमला किया गया है। काराकास में अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने तबाही मचाई है। जानें पल-पल के अपडेट्स।

क्यों हुई निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी?

सीनेटर माइक ली ने बताई ये बात यूनाइटेड स्टेट्स के सीनेटर माइक ली ने पोस्ट किया, “अभी विदेश सचिव मार्क रूबियो से फ़ोन पर बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि निकोलस मादुरो को अमेरिका के लोगों ने यूनाइटेड स्टेट्स में क्रिमिनल चार्ज में ट्रायल के लिए गिरफ्तार किया है, और आज रात हमने जो काइनेटिक एक्शन देखा, वह अरेस्ट वारंट को एग्जीक्यूट करने वालों को बचाने और बचाव करने के लिए था। यह एक्शन शायद प्रेसिडेंट के संविधान के आर्टिकल II के तहत मिले अधिकार के तहत आता है ताकि अमेरिका के लोगों को किसी होने वाले हमले से बचाया जा सके। 

हमले से पहले चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिले थे मादुरो

जानकारी के मुताबिक हमले से कुछ घंटे पहले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने चीन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इसका नेतृत्व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष प्रतिनिधि क्यू शियाओछी कर रहे थे। बताया जाता है कि इस अहम बैठक में चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

रूस ने अमेरिकी कार्रवाई को armed aggression बताया

रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक बयान में वेनेजुएला के खिलाफ US की कार्रवाई को हथियारबंद हमला बताया। बयान में कहा गया कि वेनेजुएला को बिना किसी बाहरी दखल के अपनी किस्मत खुद तय करने का हक मिलना चाहिए। मंत्रालय ने आगे तनाव बढ़ने से रोकने के लिए बातचीत की अपील की और कहा कि वह वेनेजुएला के लोगों और सरकार के साथ एकजुट है। रूस UN सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग की मांग का समर्थन करता है।

ट्रंप ने वेनेजुएला में हुए सेना के ऑपरेशन को सफल बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में हुए ऑपरेशन को सफल बताया है। हालांकि इस स्ट्राइक को लेकर अमेरिका की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और वेनेजुएला पर हुए हमले की डिटेल बताई जाएगी। अमेरिका ने यह भी कहा की इस ऑपरेशन में किसी भी अमेरिकी की जान नहीं गई है।

कोरिना मचाडो बन सकती हैं वेनेजुएला की राष्ट्रपति

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। कोरिना मचाडो वेनेजुएला की राष्ट्रपति बन सकती हैं। पिछले साल इन्हें नोबेल शांति का पुरस्कार मिला है।

‘मादुरो और उनकी पत्नी का पता नहीं’, वेनेजुएला के वाइस प्रेसिडेंट का बयान

रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला के वाइस प्रेसिडेंट डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी का पता नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘हम उनके जीवन का सबूत मांग रहे हैं।’

निकोलस मादुरो को बंधक बनाया गया, ट्रंप ने किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमले के बाद निकोलस मादुरो को पकड़ लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मादुरो की पत्नी को भी पकड़ लिया गया है और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। सीबीएस के एक रिपोर्टर ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के अंदर सैन्य ठिकानों सहित कई जगहों पर हमले का आदेश दिया था।

वेनेजुएला में अमेरिकी नागरिकों के लिए US एम्बेसी की चेतावनी

वेनेजुएला में US एम्बेसी की वेबसाइटअमेरिकी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की, जिसमें कहा गया कि उसे “काराकास और उसके आसपास धमाकों की खबरों की जानकारी मिली है।” चेतावनी में कहा गया, “वेनेजुएला में मौजूद US नागरिकों को सुरक्षित जगह पर रहना चाहिए।”

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version