UP: कलाई काटी, फिर काटा गला…इस प्रेमिका ने प्रेमी को दी ऐसी मौत, कांप उठेगी रूह; जानें क्या रही वजह

3 Min Read
UP: कलाई काटी, फिर काटा गला…इस प्रेमिका ने प्रेमी को दी ऐसी मौत, कांप उठेगी रूह; जानें क्या रही वजह

आगरा के ताजगंज में ऑटो चालक बिलाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेमिका ने अपने माैसेरे भाई फरमान और उसके दोस्त आमिर खान से हत्या कराई थी। वह बिलाल से प्रेम संबंध बिगड़ने पर माैसेरे भाई से निकाह करना चाहती थी।

शुक्रवार रात को ताजगंज के जोनल पार्क स्थित एक प्लाॅट में बोदला निवासी ऑटो चालक बिलाल (22) का शव मिला था। हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमें लगी थीं। पुलिस ने रविवार रात को सर्किट हाउस के पास से शहीद नगर निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया। इसमें सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को काफी मदद मिली।

आरोपी की निशानदेही पर एक ब्लेड और छुरी बरामद की गई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक, आरोपी आमिर ने बताया कि 10 साल से उसकी दोस्ती बागराजपुर इलाके के फरमान से है। दोनों पच्चीकारी करते थे। पिछले काफी समय से वो चमराैली में पत्थर का काम करने लगा, जबकि फरमान ने प्रतापपुरा पर कार डेकोरेशन का काम शुरू कर दिया।

बिलाल से संबंध खत्म करना चाहती थी वो
डीसीपी ने बताया कि 6 साल से फरमान के प्रेम संबंध अपनी माैसी की बेटी से चल रहे थे। 15 दिन पहले फरमान ने आमिर को बताया कि प्रेमिका के संबंध बिलाल से भी चल रहे थे। मगर, अब वो बिलाल से संबंध खत्म करना चाहती है। उससे निकाह करना चाहती है। मगर, वह परेशान करता है। इस पर तीनों ने बिलाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
शराब पार्टी के बाद काट दी कलाई
दोनों ने बिलाल का मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू कर दिया। उसे काम दिलाने के बहाने दोस्ती गांठ ली। 20 जून को साजिश के तहत आमिर और फरमान बिलाल को पार्टी करने के बहाने जोनल पार्क चाैपाटी की तरफ ले गए। एक जगह पर शराब पार्टी की। बिलाल के नशे में होने पर उसके सिर में ईंट से प्रहार किया। बाद में पार्क के अंदर ले गए। छुरी और ब्लेड से उसके गले और हाथों की कलाई काटकर हत्या कर दी थी।
Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version