UP: बेटियां भाग न सकें… इसलिए दरवाजे में अंदर ताला लगाकर छिपाई चाबी; तीन बेटियों का कत्ल कर खुद ने भी दी जान

3 Min Read

यूपी के बागपत जिले में एक महिला ने तीन मासूम बेटियों की हत्या के बाद खुद भी जान दे दी। पति घर के बाहरी हिस्से में सोया हुआ था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।  बागपत के दोघट के टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान में तीन बेटियों की हत्या करने के बाद तेज कुमारी के आत्महत्या करने की घटना की जांच में मंगलवार देर रात तक पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीमें लगी रहीं। कमरे में शव पड़े होने की स्थिति और शुरुआती जांच में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली।

कमरे में बेड पर बड़ी बेटी गुंजन और किट्टो का शव पड़ा था तो छोटी बेटी मीरा का शव पास में चारपाई पर पड़ा था। तेज कुमारी ने खुद बेड पर चढ़कर पंखे से चुनरी बांधकर फंदा बनाया और उसे फंदे से लटककर आत्महत्या की।

इन सभी को देखकर पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि तेज कुमारी ने पहले बड़ी बेटी गुंजन को मारा है और उसके बाद किट्टो व मीरा को मौत के घाट उतारा। हालांकि पुलिस का मानना है कि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी, मगर शव जिस तरह से पड़े थे, उसको देखकर यही लग रहा था।

कमरे में हत्या के दौरान बेटियों के शोर मचाने और बाहर भागने से रोकने के लिए तेज कुमारी ने दरवाजे का अंदर से ताला लगाकर चाबी भी छिपा दी। वहीं कस्बे में इस घटना का पता चलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया, मगर पुलिस ने किसी को घर के अंदर नहीं जाने दिया। 

सभी लोगों को बाहर ही रोक दिया गया। पुलिस ने तीनों बेटियों की हत्या और उसके बाद आत्महत्या में इस्तेमाल की गई चुनरी को कब्जे में ले लिया। एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार व सीओ विजय कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

तीन बेटियों का कत्ल कर मां ने भी दी जान
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने तीन मासूम बेटियों का कत्ल कर खुद भी जान दे दी। उसका पति कमरे के बाहर सो रहा था, लेकिन उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जानकारी में जुट गई है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version