पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में पंचकूला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) शुक्रवार को मुस्तफा के घर सहारनपुर पहुंची। वहां से उन्होंने एक डायरी कब्जे में ली है जिसका जिक्र वीडियो में किया गया था।
पुलिस डायरी की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने इस दौरान पूछताछ भी की। इससे एक दिन पहले वीरवार सुबह करीब 11 बजे, एसआईटी की टीम एमडीसी सेक्टर-4 स्थित मुस्तफा के घर भी पहुंची थी। वहां से टीम ने दो मोबाइल फोन और सीसीटीवी डीवीआर कब्जे में लिए थे।
मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। अधिकारियों के मुताबिक, पड़ोसी और लोगों को भी जांच में शामिल किया जाएगा ताकि अकील और उसके परिवार के बीच के व्यवहार या हालिया गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

