यूपी: ओडिशा में मानसून ठहरने से प्रदेश के इन इलाकों से रूठे बादल, पश्चिम के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

2 Min Read
यूपी: ओडिशा में मानसून ठहरने से प्रदेश के इन इलाकों से रूठे बादल, पश्चिम के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश अगले कुछ दिन पश्चिमी हिस्से में ज्यादा मेहरबान रहने वाली है। सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के तराई जिलों सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत और उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर से सटे कुल 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है।रविवार को दक्षिणी यूपी और मध्य प्रदेश से सटे जिलों प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र आदि में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश देखने को मिली।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण की वजह से मानसूनी नमी ओडिशा और मध्य प्रदेश तक संघनित होकर रह गई है। जिसके परिणाम स्वरूप रविवार को दक्षिणी यूपी और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सोमवार से अगले तीन चार दिन पश्चिमी तराई और मध्य यूपी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version