परतापुर के मेरठ साउथ रैपिड स्टेशन पर एस्केलेटर से गिरकर बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें अचानक चक्कर आए और वे लुढ़ककर नीचे आ गए। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि कंचनपुर घोपला निवासी 65 साल के जरीफ शुक्रवार शाम दिल्ली जा रहे थे। रैपिड स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए एस्केलेटर के जरिए ऊपर जा रहे थे। इस दौरान जरीफ को चक्कर आ गया। वह पीछे की ओर गिर गए।
अन्य लोगों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया लेकिन वह एस्कलेटर से लुढ़कते हुए नीचे आ गिरे। रैपिड स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर जरीफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जरीफ की जेब से मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जरीफ के तीन बेटे आमिर, आरिफ और आसिफ हैं। पत्नी समीना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गर्दन की हड्डी टूटने और सिर में गंभीर चोट के कारण मौत हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

