संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है। रायसत्ती थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया के निर्देश पर 7 टीमों ने बिजली चोरी रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे विभाग को लाखों का चूना लग रहा था।
मिनी पावर स्टेशन का भंडाफोड़
अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। कुछ जगहों पर 50-60 घरों को एक ही सोर्स से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जांच में पता चला कि एक व्यक्ति ने अवैध रूप से एक मिनी पावर स्टेशन स्थापित कर रखा था। यह पूरा सिस्टम भूमिगत (अंडरग्राउंड) था, जिसे पकड़ना बेहद मुश्किल था। इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी थी।

