बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी राहुल राजभर निवासी कुर्थिया सुखपुरा को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में वह शामिल था। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक मिली।
क्या है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि कोतवाल प्रवीण सिंह मय फोर्स भेड़िया पुल पर रात्रि गश्त कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पहिया की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर व्यक्ति को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। इस दौरान सड़क की बाईं पटरी पर मोटरसाइकिल सहित फिसल कर गिर गया।
बांसडीह पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। बदमाश से पूछताछ के दौरान उसकी पहचान राहुल राजभर (25) निवासी कुर्थिया थाना सुखपुरा जनपद के रूप में हुई है।
बदमाश ने क्षेत्र में घरों के अंदर घुसकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। साथ ही गाजीपुर, बलिया बिहार में वाहन चोरी में भी शामिल रहा है। घायल राहुल राजभर के पास से बरामद बाइक भी चोरी की है, जिस पर क्रेटा कार का नंबर लिखा है। उसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।

