UP: बेटी की शादी तय होने से पहले बाप का छूटा साथ… इस राज्य के मालिक के नाम है छह लोगों को कुचलने वाली कार

1 Min Read
UP: बेटी की शादी तय होने से पहले बाप का छूटा साथ… इस राज्य के मालिक के नाम है छह लोगों को कुचलने वाली कार

लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को डिवाइडर के पौधों की छंटाई कर रहे श्रमिकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई थी, जबकि दो की हालत गंभीर है। हादसे के बाद डेढ़ घंटे तक एक्सप्रेसवे जाम करने की घटना से पुलिस सतर्क रही। 

रविवार सुबह ही पुलिस सभी शव का अंतिम संस्कार कराने पहुंची। हालांकि मृतकों के परिजन आर्थिक सहायता के बाद अंतिम संस्कार की बात कहते रहे। इसके बाद एसडीएम ने ठेकेदार एक लाख रुपये और घायलों को को बुलाकर मृतक आश्रितों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलाई।

इसके बाद नानामऊ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों घायल श्रमिकों का लखनऊ में इलाज चल रहा है। मालूम हो कि एक्सप्रेसवे पर ढोलउवा गांव के पास शनिवार सुबह नौ श्रमिका पेड़ों की छटाई कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार अर्टिगा कार छह श्रमिकों को टक्कर मारते हुए दूसरी लेन में जाकर पलट गई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version