कानपुर के गोविंदनगर स्थित श्रीमुनि इंटर कॉलेज स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय में रविवार दोपहर पद के लिए कार्यकर्ताओं में मारपीट और पथराव हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची ने लाठी पटकी तो हंगामा काट रहे लोग भाग निकले।
पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता सहित 11 को पकड़कर एक कार व आठ बाइकें जब्त कर लीं। संगठन के सह-संयोजक अमरनाथ की तहरीर पर पुलिस ने विशाल, विकास शुक्ला, शुभम तिवारी, वसीम, सहजाद आलम व 100 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, संगठन की तीन दिवसीय अर्धवार्षिक बैठक में शनिवार को कर्मठ कार्यकर्ताओं को पद दिए गए थे जबकि एक साल पहले शिकायतें मिलने पर संगठन के पूर्व सह संयोजक विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी को निष्कासित किया जा चुका है।
रविवार को विशाल बजरंगी काली रंग की स्कॉर्पियो व 20-25 बाइकों में सवार युवकों के साथ कार्यालय आ पहुंचा और पद देने का दबाव बनाने लगा। उसे समझाने की कोशिश की गई तो साथी उग्र हो गए। वह बैैठक में शामिल कार्यकर्ताओं संग धक्कामुक्की और मारपीट करने लगे।