आगरा के थाना हरीपर्वत के गांधीनगर में आराधना न्यास ट्रस्ट के संस्थापक ने बेटे और पत्नी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पीड़ित हरिओम गुप्ता भाजपा (गंगा प्रकोष्ठ) के पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी और बच्चे आवास और कार्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं। उनका कार्यालय लोक आराधना न्यास भवन 145, गांधी नगर में और आवास चंचल सदन, कचौरा, हाथरस में है। 15 दिसंबर को पुलिस आयुक्त को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उन पर तीन बार हमला बोला गया। जान लेने का प्रयास किया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की है। हालांकि अभी साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
आरएसएस विभाग प्रचारक रहे हरिओम गुप्ता
67 वर्षीय हरिओम गुप्ता पूर्व में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक रहे हैं।। 6 अगस्त 2025 में हृदय रोग के चलते एंजियोप्लास्टी भी हुई है। उन्होंने बताया कि पत्नी व पुत्र पैतृक आवास में उनके साथ रहते हैं। लोक आराधना न्यास के गांधी नगर स्थित कार्यालय पर पत्नी व पुत्र की नीयत खराब हो गई। उन्होंने ट्रस्ट की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। संपत्ति का वास्तविक स्वामी लोक आराधना न्यास, गांधी नगर आगरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी के सगे भाई पवन गुप्ता निवासी बी-407. इंदिरा नगर, लखनऊ ही षडयंत्रकर्ता है। 19 नवंबर की रात एक बजे घर पर पत्नी सीमा एवं बेटा मानस ने दबाव बनाना शुरू किया। विरोध पर लात-घूंसों, डंडों और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।
सीने पर कुर्सी फेंककर मारी
हरिओम गुप्ता ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उन्हें बचाया। इसके बाद 22 नवंबर को भी दोपहर एक बजे पुत्र मानस व पत्नी सीमा ने एक बार फिर हमला कर दिया। उन्होंने भागकर जान बचाई। इससे पहले सितंबर में भी पत्नी ने सीने पर कुर्सी फेंक कर मारी थी, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई थी। तब सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने के डर और परिजन, मित्रों और रिश्तेदारों के समझाने के कारण शिकायत नहीं की। मगर अब आशंका है कि पुत्र व पत्नी उन की हत्या कर सकते हैं। पीड़ित ने पत्नी और बेटे को ट्रस्ट के कार्यालय से निकालने की गुहार भी लगाई है। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

