कोडीन युक्त कफ सिरप बनाकर नशे के लिए बेचने वाली कंपनी के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह की ओर से शनिवार को लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट मेंं निदेशक की पत्नी व बेटी को भी आरोपी बनाया गया है। सिरप की आपूर्ति प्रदेश के कई जिलों के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में भी होती थी।
औषधि निरीक्षकों की टीम ने 11 अक्तूबर को लखनऊ से बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप पकड़ा था। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आर्पिक फार्मास्यिूटिकल प्राइवेट लिमिटेड और ईधिका लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से करोड़ों का कोडीन युक्त सिरप पकड़ा था। मौके पर मिले सुरागों से सिरप को नशे के लिए बेचने का खुलासा हुआ था। इसके बाद सिरप खरीदने, बेचने के आरोप में लखनऊ, बहराइच, लखीमपुर खीरी में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई और 15 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में पता चला कि देहरादून के हरिद्वार की फर्म ग्लोबिन फार्मास्यूटिकल एवं मार्केटिंग फर्म आर्पिक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के बीच संबंध हैं। दोनों फर्मों ने सिरप में फार्मास्यूटिकल मानक की शुगर की बजाय वाणिज्यिक शुगर का प्रयोग किया। यह लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है।

