UP: दोस्त ने जड़ा थप्पड़, तो बदले में दी मौत…तड़पा-तड़पा कर ली जान, इसलिए बक्से में छिपाई लाश

2 Min Read
UP: दोस्त ने जड़ा थप्पड़, तो बदले में दी मौत…तड़पा-तड़पा कर ली जान, इसलिए बक्से में छिपाई लाश

एटा के थाना मलावन के मोहल्ला तुला में किसान की हत्या का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने किया। रविवार की रात दोस्त के घर में बक्से के अंदर उसका शव मिला था। पत्नी ने मोहल्ले के ही विशाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि थप्पड़ मारने से आहत होकर दोस्त का गला दबा दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन में बताया कि आरोपी विशाल उर्फ नरेंद्रपाल व मृतक जुझार सिंह की मित्रता थी। एक ही मोहल्ले के निवासी होने के कारण दोनों अक्सर एक साथ बैठकर खाते-पीते थे। 20 सितंबर की शाम को जुझार सिंह विशाल के घर पर आया। रात के लगभग 9 बजे जुझार सिंह से खाना खाने के लिए कहा तो उसने विशाल को थप्पड़ मार दिया। इसी बात से नाराज होकर विशाल ने जुझार सिंह के गले में दुपट्टे का फंदा डालकर गला दबा दिया।

इसके बाद विशाल ने शव को कमरे के अंदर रखे बड़े बक्से में कपड़ों के नीचे छिपा दिया। सूचना पुलिस तक पहुंची तो पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। थाना प्रभारी मलावन रोहित राठी और सर्विलांस प्रभारी अंकुश राघव की टीम ने आरोपी विशाल को मंगलवार को नगला सूडा सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया दुपट्टा भी बरामद किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version