कानपुर के रावतपुर थाना इलाके में महिला की हत्या के मामले में मृतका की बहन के दावे से नया मोड़ आ गया है। बहन ने अपने भांजे को बेकसूर बताया है। उसने लिव इन में रहने वाले युवक पर आरोप लगाए हैं।
यूपी के कानपुर जिले में मां की हत्या के आरोप में घिरा 12वीं का छात्र मां के बीमार होने की वजह से स्कूल नहीं गया था। पूछताछ में पता चला है कि मां की तबीयत खराब होने के कारण उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया था, ताकि उनका ख्याल रख सके।
यही वजह थी कि बीमार मां जब कमरे में आराम कर रही थी तो वह किचन में बर्तन धो रहा था। हालांकि वह इस बात को समझ नहीं पाया कि तेज आवाज में बज रहे गाने उसी बीमार मां के आराम में खलल डाल रहे थे। यही वजह है कि जब मां ने उसे आवाज धीमे करने को कहा तो वह भड़क उठा।
यही नहीं, जब मां ने डपटते हुए उसे दो थप्पड़ लगाए तो उसने आपा खो दिया। जवाब में उसने भी मां को थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया। इसके बाद मां की गुस्से में कही अन्य बातें उसके जहन में नश्तर की तरह ऐसी चुभी कि उसके हाथ मां के गले में पड़े दुपट्टे पर कसते चले गए।
मृतका की बहन का बड़ा दावा
वहीं, मृतका की बहन ने कहा कि कभी भी ऐसा नहीं लगा कि बच्चों और मां के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव भी हुआ हो। भांजे को बेकसूर बताते हुए बहन के साथ लिवइन में रह रहे युवक पर आरोप लगाए हैं। कहा कि दोनों के बीच में अक्सर झगड़ा होता था। दावा किया कि वह युवक कल रात घर आया था।
बहन ने कहा कि मकान बहन के ही नाम है। ससुराल में भी लाखों रुपये की कीमती जमीन मिली है। ऐसे में बहन की मौत से उसे संपत्ति का हिस्सा मिल सकता था। डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच में बच्चे के ही मां की हत्या करने की बात सामने आई है। फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं।
स्पीकर तोड़ने पर नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या
कानपुर में तेज आवाज में गाना सुन रहे नाबालिग बेटे को टोकना मां के लिए मौत का सबब बन गया। मां ने आवाज धीमी करने को कहा तो गुस्साए 12वीं के छात्र ने पहले मां से बदजुबानी की। फिर जब मां ने उसे दो थप्पड़ मारे तो नाराज छात्र ने मां का उसी के दुपट्टे से गला घोंट दिया।
छोटा भाई जब स्कूल से लौटा तो उसकी नजर अधखुले दीवान में पड़ी मां पर पड़ी। पड़ोसियों की मदद से उसने मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया। वारदात मंगलवार दोपहर को रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई।
युवक के साथ लिवइन में रह रही थी महिला
35 वर्षीय महिला लंबे समय से मार्केटिंग का काम करने वाले एक युवक के साथ लिवइन में रह रही थी। उसके पति की करीब 17 साल पहले मौत हो चुकी है। महिला के 17 और 15 साल के दो बेटे हैं।
बड़ा बेटा इलाके के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट और छोटा नौवीं का छात्र है। छोटे बेटे के मुताबिक, साथ में रहने वाला युवक काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहता है। मंगलवार को वह बरेली में था।
छोटे बेटे ने बताया कि मंगलवार सुबह वह स्कूल गया था, जबकि बड़ा भाई और मां घर पर थे। शाम करीब चार बजे वह कॉलेज से लौटा तो मां को कई बार आवाज दी, लेकिन वह नहीं दिखाई दी। मां को ढूंढता हुआ कमरे में पहुंचा तो सामने रखे दीवान से उनका दुपट्टा बाहर लटक रहा था।
दीवान भी अधखुला था। उसे खोला तो मां को लंबी सांसें भरते देख उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग आए और महिला को अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
मेनिया, सिजोफ्रेनिया आदि मानसिक रोगों में भी अत्याधिक क्रोध आता है। सहन करने की क्षमता कम होने की वजह से लोग ऐसी घटना कर देते हैं। अधिक क्रोध करने वाले व्यक्ति के बर्ताव पर नजर रखने की जरूरत होती है। उनसे कोई बात प्यार से समझाने वाले अंदाज में कही जानी चाहिए। खासकर बच्चों में इसे लेकर अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।- डॉ धनंजय चौधरी, विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग, मेडिकल कॉलेज
रिश्ते हो रहे शर्मसार, अपनों का कर रहे कत्ल
बादशाहीनाका थानाक्षेत्र के गुलियाना में बिल जमा करने के विवाद में बड़े भाई विजेंद्र ने छोटे जितेंद्र के दिल में सूजा घोंप कर हत्या की थी।
हनुमंत विहार थानक्षेत्र के नारायणपुरी में लव मैरिज से रोकने पर बेटे राजा ने मां प्रमिला की सीने में चाकू घोंप कर मार डाला था।
चकेरी थानाक्षेत्र के अहिरवां में गणेश निषाद ने अपने बेटे दीपक की चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
रावतपुर थानाक्षेत्र के राणाप्रताप नगर में पिता श्यामबहादुर ने बेटी अर्चना को चार्जर के तार से गला कसकर हत्या कर दी थी।
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के कश्यप नगर में राधेश्याम गुप्ता ने बेटी खुशबू की गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
जूही थानाक्षेत्र में परमपुरवा में बड़े भाई आरजू ने छोटे भाई अदनान की घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।