मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव विघरई स्थित शराब ठेका से चोरी करने वाले दो चोरों से सोमवार की रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पावर हाउस के पास मुठभेड़ में एक चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। चोर के कब्जे से चोरी की गई शराब, तमंचा कारतूस आदि बरामद हुए। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना दन्नाहार वीरेंद्र पाल सिंह सोमवार की रात को पावर हाउस के पास रात्रि गश्त कर रहे थे। तभी संदिग्ध बाइक सवार दो लोगों को आता देख रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवार पीछे मुड़ कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने टीम पर फायर कर दिए। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे, करीब आधा घंटा चली मुठभेड़ में एक बाइक सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
साथी चकमा देकर भाग निकला। पूछताछ करने पर पकडे़ गए बाइक सवार ने अपना नाम शिशुपाल निवासी गांव गोकुलपुर कुरावली बताया। उसने बताया कि भागे हुए साथी का नाम अभिषेक है। उन लोगों ने ही विघरई स्थित शराब ठेका से चोरी की वारदात अंजाम दी थी। उसके कब्जे से चोरी की गई शराब, तमंचा कारतूस व बाइक बरामद हुई। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। सीओ सिटी ने बताया कि शिशुपाल पर कुरावली, एटा आदि थानों में करीब सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

