हमीरपुर जिले में आर्थिक तंगी के कारण कुरारा क्षेत्र में एक युवक के शव को परिजन ई-रिक्शा से ले गए। ई-रिक्शा में पटरा लगाकर शव को लिटाया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी इसकी पुष्टि नहीं करती है।
जानकारी के अनुसार, कुरारा कस्बे के निवासी जाकिर का शव शनिवार सुबह खिरवा मार्ग की पुलिया के पास मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजनों ने शव को ई-रिक्शा से ही घर ले जाना उचित समझा।

