मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने यूपी पुलिस में तैनात अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना, धोखाधड़ी और यौन शोषण के संगीन आरोप लगाते हुए एसएसपी को तहरीर दी। एसएसपी के आदेश पर नौहझील पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2024 में हुई थी शादी
एसएसपी को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2024 में थाना गोवर्धन क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। वर्तमान में उसका पति लखनऊ में सिपाही के पद पर तैनात है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद ही पति ने उससे कहा कि उसने केवल पैसों के लिए शादी की है। वह पहले से ही किसी अन्य महिला के साथ रह रहा है।
पति पर लगाए गंभीर आरोप
आरोप है कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर वर्दी का रौब दिखाया और चुप रहने की धमकी दी। इसके बाद अगस्त 2025 में ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये की मांग को लेकर पीड़िता को कमरे में बंद कर दिया। भूखा-प्यासा रखा। पीड़िता ने अपने ननदोई पर भी यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पांच नामजदों गोवर्धन निवासी राम नारायन सिंह, वेदराम सिंह, माया देवी, ज्वाला देवी और उमाशंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

