आजमगढ़ की जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में पति ने पत्नी को चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को चौकी पर लिटाया और घर का ताला बंद कर बाहर चला गया। पूर दिन इधर-उधर घूमता रहा।
बच्चे पूछते रहे अब्बू अम्मी कहां गई तो उसका जवाब था वह फूफी के घर गई है। दोपहर 12 बजे पति ने अपने छोटे बेटे से कहा तुम्हारी अम्मी को मार दिया है, जाओ उसे दफन कर दो…।
अंजानशहीद गांव निवासी नूरे आलम खां पत्नी रोशन जहां व चार बच्चे इमरान, रेहान, फरहान और अयान के साथ घर पर रहता था। पुलिस ने बताया कि वह रविवार की सुबह से ही चाकू लेकर घूम रहा था। रोज की तरह वह रविवार को भी नशे में धुत होकर घर पहुंचा।
पत्नी से विवाद किया और बड़े बेटे इमरान को मारने के लिए दौड़ाया तो वह घर छोड़कर भाग गया। इसके बाद सोमवार की भोर में करीब तीन बजे नूरे आलम खां ने फिर से पत्नी से विवाद किया और बच्चों को मारने के लिए दौड़ा लिया।
पत्नी पर चाकू से हमला कर की हत्या
नूरे आलम खां ने पत्नी पर चाकू से हमला कर मार दिया। इसके बाद उसे चौकी पर लिटा दिया। सुबह होने पर उसने घर का ताला बंद किया और बाहर घूमने चला गया। दिन में भी वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो बाहर ही घूमता रहा। जब बच्चों ने पूछा कि अब्बू अम्मी कहां है तो उसने जवाब दिया कि फूफी के घर गई है।
पूरे दिन बच्चे अपनी अम्मी के लिए परेशान रहे। पड़ोसियों की भीड़ भी लगी थी। दोपहर 12 बजे नूरे आलम ने अपने छोटे बेटे रेहान को बुलाया और उससे कहा तुम्हारी अम्मी को मार दिया है, ले जाओ उसे दफन कर दो। इतनी बात सुनते ही पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में सोमवार की सुबह में नशे में धुत एक पति ने पत्नी की गर्दन, हाथ, सीने और पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद घर में ताला बंद कर बाहर चला गया। दोपहर में जानकारी होने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है।
घरेलू विवाद लगातार होता था साथ ही युवक नशे का आदी था। बच्चों को मारने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गए। उसे हिरासत में ले लिया गया है। वह अभी भी नशे में धुत है उससे पूछताछ की जा रही है। -चिराग जैन, एसपी ग्रामीण