पति के तलाक मांगने और ससुराल में हुए उत्पीड़न से परेशान होकर जान देने वाली बागपत की मनीषा का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। ससुराल में हुए उत्पीड़न और उनकी करतूत बयां करते हुए मनीषा की आंखों से कई बार आंसू टपके तो जुबां भी रुक गई।
यूपी के बागपत जिले में पति द्वारा तलाक मांगने पर रठौड़ा गांव की मनीषा (24) ने कीटनाशक निगलकर खुदकुशी कर ली। उसने जान देने से पहले वीडियो बनाकर ससुराल में हुए उत्पीड़न की आपबीती बताई थी। अब मृतका के भाई ने उसके पति कुंदन, सास राजेश, ससुर किशन कुमार, देवर विशाल और दीपक निवासी सिद्धिपुर दादरी जिला ग्रेटर नोएडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रठौड़ा गांव निवासी गाजियाबाद एमसीडी कर्मी तेजवीर की बेटी मनीषा ने अपने हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिखकर कीटनाशक निगलकर जान दे दी थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।
शादी में करीब 20 लाख रुपये खर्च हुए
उधर, मृतका के मोबाइल में एक वीडियो भी मिली, जिसमें वह आपबीती बता रही है। वीडियो में मनीषा ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2023 में सिद्धिपुर जिला ग्रेटर नोएडा के कुंदन के साथ हुई थी। शादी में पिता ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए।
उन्होंने फर्नीचर के सामान के साथ बुलेट बाइक भी दी। आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज में कार मांगने लगे और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। ससुराल वालों ने करंट लगाकर उसे मारने का भी प्रयास किया।
इसके बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भवती मिलने पर गर्भपात कराने के बारे में भी कहा। मनीषा ने अपनी मौत का जिम्मेदार ससुराल वालों को बताकर कार्रवाई की भी मांग की।
उधर, मृतका के भाई ऋतिक ने थाने में तहरीर देकर अपनी बहन के पति कुंदन, सास राजेश, ससुर किशनकुमार, देवर विशाल और दीपक निवासी सिद्धिपुर दादरी जिला ग्रेटर नोएडा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में एक टीम गठित कर लगा दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।