मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती के मंगेतर को किसी ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी। युवती के पिता का कहना है कि आरोपी ने उसकी बेटी के बारे में अपशब्द कहे। वीडियो और फोटो भेज दिए।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज किया है। मझोला थानाक्षेत्र के गागन तिराहे के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने दर्ज कराए केस में बताया कि वह परिवार के साथ पंजाब के मोहाली में रहकर नौकरी करता है।
उसने जनवरी में अपनी बेटी का रिश्ता भगतपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक के तय किया था। नवंबर माह में शादी होना तय हुआ। छह अगस्त 2025 को युवती और उसका परिवार अपने पैतृक घर आया था। इसके बाद युवती के पिता ने बेटी के मंगेतर और उसके परिवार से संपर्क किया और शादी की तारीख तय करने की बात कही।
इसी दौरान मंगेतर ने बताया कि वह आपके पंजाब से लौटना का इंतजार कर रहा था। उसके पास इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति ने मैसेज कर आपकी बेटी के बारे में बुरा भला कहा है। इसके अलावा उसने धमकी दी है अगर उस लड़की से उसकी शादी नहीं हुई तो उसे जान से मार देगा।
आरोपी ने मंगेतर को भी जानकारी दी कि वह एक बार पहले भी लड़की का रिश्ता तुड़वा चुका है। युवती के पिता का शक है कि साढ़ू का लड़का यह सब कर रहा है। वह उसकी लड़की से शादी करना चाहता है।
पिता का कहना है कि आरोपी इस हरकत की वजह से युवती और पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मझोला थाने की पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी के बारे में सही जानकारी निकाल रही है।

