UP: ‘भगवान नहीं आए तो…’, काली माता मंदिर में मिली खून से सनी युवक की लाश, वीडियो में चाैंकाने वाला खुलासा

मैनपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। युवक ने मंदिर में काली माता की पूजा की। इसके बाद खुद की जान दे दी। घटनास्थल पर मोबाइल में एक वीडियो भी सामने आया, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

2 Min Read
UP: ‘भगवान नहीं आए तो…’, काली माता मंदिर में मिली खून से सनी युवक की लाश, वीडियो में चाैंकाने वाला खुला

मैनपुरी के कस्बा कुर्रा के गांव तखरऊ में 22 वर्षीय युवक ने सोमवार सुबह 3:30 बजे निर्माणाधीन काली माता के मंदिर में पूजा करते हुए खुद को गोली मार ली। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मदन कठेरिया के तौर पर हुई है। वह हैदराबाद में आइसक्रीम बेचता था और दो दिन पहले ही गांव आया था।

रात को वह मंदिर में पूजा कर रहा था। सुबह मंदिर में उसका लहूलुहान शव देख लोगों ने परिजन को सूचना दी। परिजन मंदिर पहुंचे और पुलिस को हत्या की सूचना दी। सूचना पर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

मदन के मोबाइल से पुलिस को एक वीडियो बरामद हुआ। यह वीडियो मदन ने आत्महत्या से पहले बनाया था। वीडियो में वह यह कहते नजर आ रहा है कि वह पूजा कर रहा है और अगर भगवान नहीं आए तो वह खुद को गोली मार लेगा।

पहले मामला हत्या का लग रहा था लेकिन वीडियो बरामद होने के बाद तस्वीर साफ हो गई। वीडियो देखने के बाद परिजन ने भी इसे आत्महत्या बताया। घटनास्थल से पुलिस को 315 बोर के तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि मृतक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है जो सुबह 3:30 बजे का है। इसमें युवक कह रहा है कि भगवान आएंगे। अगर भगवान नहीं आए तो वह खुद को गोली मार लेगा। परिजन ने भी वीडियो देखने के बाद खुदकुशी करने की बात कही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version