आगरा के थाना किरावली के गांव बाकंदा खास में शुक्रवार सुबह 11 बजे पिता के साथ खेत पर गया पांच साल का बालक रिहांश उर्फ सत्तू खेलते समय पैर फिसलने से 50 फीट गहरे कुएं गिर गया। रात में 9 बजे तक ट्रैक्टर से पंपसेट लगाकर पानी निकालकर बालक की तलाश की। मगर पता नहीं चल सका।
शनिवार सुबह फिर से समरसेबल से पानी निकालकर एसडीआरएफ की तलाश में लगी है। मौके पर अधिकारी और ग्रामीणों की भीड़ लगी है। ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । बालक की मां व अन्य परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
गांव बाकंदा खास निवासी किसान रामगोपाल ने बताया कि उन्होंने खेत में आलू की फसल की है। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह खेत पर काम करने आए थे। साथ में छोटा बेटा रिहांश उर्फ सत्तू भी आ गया था। वह खेत में खेलने लगा। उनके खेत में पुराना कुआं है। तकरीबन 50 फीट गहरा है और 25 फीट तक पानी भरा है। पैर फिसलने से बेटा कुएं में गिर गया। उनकी चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी आ गए। कुआं गहरा होने की वजह से कुछ नहीं कर सके थे।
कुएं में ऊपर उबाल मार रहा पानी
एनडीआरएफ के जवान मुकेश कुमार यादव ने बताया कि कुएं से पानी निकालने के बाद वह दो बार नीचे उतरे तो पानी ऊपर उफान मार रहा था। इस वजह से पानी में नहीं उतर पा रहे। इसलिए फिर से तीन समरसेबल चलकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

