UP: बच्चों को ससुराल में छोड़ा… इसलिए पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हुई इरम; दर्दनाक है इनकी कहानी

1 Min Read
UP: बच्चों को ससुराल में छोड़ा… इसलिए पाकिस्तान जाने के लिए तैयार हुई इरम; दर्दनाक है इनकी कहानी

बरेली के कोतवाली थाना इलाके के बिहारीपुर मोहल्ले में 17 साल पहले पाकिस्तान से बहू बनकर आई इरम मंगलवार को शहर छोड़कर पाकिस्तान जाने के लिए निकल गई। पति से विवाद के बाद ससुराल के ही एक कमरे में रह रही इरम कानूनी मजबूरी की वजह से अपने दोनों बच्चों को भी ससुराल में छोड़ गई।

मंगलवार को इरम परिवार के कुछ लोगों के साथ एलआईयू कार्यालय पहुंची। वहां उसने अपनी देश छोड़ने संबंधी औपचारिकता पूरी की। खुफिया इकाई की इंस्पेक्टर ने उसके रिकॉर्ड की जानकारी ली। करीब 17 साल से बरेली ससुराल में रह रही इरम के पास लॉन्ग वीजा था।

सरकार के नए फरमान के हिसाब से वह चाहती तो भी कुछ और समय यहां रह सकती थी पर वह काफी समय से अपने वतन वापसी की तैयारी कर रही थी। इरम का बेटा शाहे नूर 15 साल का और बेटी आयजा सात साल की है। अब ये दोनों अपने पिता के साथ ही रहेंगे।

क्योंकि उनके पास पाकिस्तान जाने के लिए वैध आधार नहीं था। दोपहर बाद इरम यहां से दिल्ली के लिए गई। एलआईयू सूत्रों के मुताबिक वह फ्लाइट मिलते ही आज या कल में पाकिस्तान चली जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version