वन विभाग द्वारा घर खाली कराए जाने से परेशान होकर एक मजदूर ने सोमवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक को जीते जी तो छत नसीब नहीं हो सकी, मरने के बाद वन विभाग द्वारा दी गई जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत घर बनाया जएगा।
गांव सकतपुर थाना मलावन निवासी रीता ने बताया कि वन विभाग ने मकान पर बनी जमीन को अपना बताते हुए इस पर कब्जा ले लिया था। इससे पति हरी सिंह बुरी तरह से टूट गए थे। जब 4 दिन पूर्व जब फिर से कर्मचारियों ने आकर धमकाया तो वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे। इसी वजह से तनाव में आकर सोमवार की सुबह उन्होंने फंदा लगाकर जान दे दी। उनके सहारे ही परिवार का भरण-पोषण हो रहा था।
जमीन तो है नहीं, इसलिए मजदूरी करके ही परिवार को चला रहे थे। एक मकान था वह भी वन विभाग ने कब्जे में लेकर बेघर कर दिया। वन विभाग ने एक छोटी सी जगह देकर एकल ईंट की दीवार लगाकर रहने के लिए टिनशेड डलवा दिया। पीएम आवास योजना के तहत भवन निर्माण का आश्वासन दिया गया है।
एसडीएम सदर विपिन कुमार ने बताया कि योजना के तहत धनराशि मिलने पर परिवार आवास बनवा सकता है। देखा जा रहा है कि पीड़ित परिवार की अन्य आर्थिक मदद क्या हो सकती है।

