पानीपत से लौट रहे संभल (Sambhal) के छह मजदूर जब Google Map के सहारे रास्ता खोजते हुए पतेई खालसा गांव (जिला अमरोहा) पहुंच गए, तो उन्हें चोर समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया और brutally assault कर दिया। भीड़ ने लाठी-डंडों से मजदूरों की जमकर पिटाई की और उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी।
मजदूर हाथ जोड़ते रहे, लेकिन भीड़ का गुस्सा नहीं थमा
घायल युवकों में तहजीबुल और अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें ICU (Intensive Care Unit) में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो वायरल (viral video) हुआ है, जिसकी जांच के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।
संभल के रहने वाले मजदूरों पर टूटा कहर
संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद आसिफ, मुशाहिद, अंकित, तहजीबुल समेत छह लोग पानीपत (Panipat) में मजदूरी करने के बाद शुक्रवार रात कार से लौट रहे थे। मोबाइल पर Google Map का रास्ता फॉलो करते हुए वे डिडौली कोतवाली क्षेत्र के पतेई खालसा गांव पहुंच गए।
रास्ता पूछने पर चोर समझकर पीट दिया गया
जैसे ही मजदूरों ने ग्रामीणों से Sambhal जाने का रास्ता पूछा, किसी ने चोर समझ लिया और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। अफवाह फैलते ही local villagers ने उन पर हमला कर दिया। दो मजदूर किसी तरह भाग निकले, लेकिन तहजीबुल और अंकित को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया।
कार में तोड़फोड़, पुलिस ने बचाया
भीड़ ने मजदूरों की कार भी तोड़ दी। सूचना पर पहुंची डिडौली पुलिस ने मौके से मजदूरों को छुड़ाकर private hospital में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपियों की पहचान शुरू
सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मोहम्मद आसिफ की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस वीडियो और फोटोज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।