यूपी: संभल में रात में ही गायब हो गई मदीना मस्जिद, ग्रामीणों ने चलाया बुलडोजर, सुबह तक जेसीबी से मलबा भी साफ

3 Min Read
यूपी: संभल में रात में ही गायब हो गई मदीना मस्जिद, ग्रामीणों ने चलाया बुलडोजर, सुबह तक जेसीबी से मलबा भी साफ

संभल: यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने रात में ही मदीना मस्जिद को जमींदोज कर दिया और जेसीबी से मलबा भी साफ करवा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के आने से पहले ही इस काम को अंजाम दिया। ये मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी थी।

क्या है पूरा मामला?

संभल के सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर गांव में करीब 439 वर्ग मीटर जमीन है। चकबंदी प्रक्रिया के तहत साल 2000 में गांव के गरीब परिवारों को आवास आवंटन के लिए इस जमीन को सुरक्षित किया गया था लेकिन साल 2005 के लगभग इस जमीन पर कब्जा करके अवैध मस्जिद का निर्माण कर दिया गया।

लेखपाल की रिपोर्ट 14 जून 2025 के आधार पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत मुतवल्ली हाजी शमीम को सुनकर कार्यवाही की गई। 2 सितंबर 2025 को बेदखली का आदेश पारित किया गया और 8 लाख 78 हज़ार का जुर्माना भी किया गया। 

ऊवैस आलम के द्वारा इस कब्जे को स्वीकार करते हुए अन्य भूमि से विनिमय करने का प्रार्थना पत्र दिया गया क्योंकि धार्मिक कब्जे के आधार पर विनिमय किया जाना विधिक नहीं, इसलिए विनिमय का प्रार्थना पत्र 18 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया और खुद ही इस मस्जिद को तोड़ने के लिए कहा गया लेकिन जब मस्जिद नहीं टूटी तो रविवार की सुबह 10 बजे 31 अधिकारियों के दलबल के साथ बुलडोजर के जरिए इस अवैध मस्जिद को प्रशासन ने जमींदोज करने की तैयारी कर ली।

लेकिन प्रशासन मौके पर पहुंचता, इससे पहले ही शनिवार रात को लोगों ने बुलडोजर के जरिए दो मंजिला मदीना मस्जिद को खुद ही गिरा दिया और मलबा भी यहां से साफ कर दिया। हालांकि इस गांव में और मस्जिद से जुड़े हुए लोग कोई भी कैमरे पर बात करने के लिए तैयार नहीं है लेकिन यह साफ हो गया है कि प्रशासन के बुलडोजर के जरिए मस्जिद तोड़ने से पहले ही मस्जिद से जुड़े लोगों ने खुद ही पूरी रात में दो मंजिला मस्जिद को गिरा दिया। 

शनिवार तक जिस जगह पर मदीना मस्जिद हुआ करती थी, वहां पर अब सिर्फ खाली जमीन है। इस जगह पर नमाज अदा की जाती थी, जहां पर वजू किया जाता था, वह सारी जगह से अतिक्रमण हटाकर जमीन को समतल कर दिया गया है और मलबा भी हटा दिया गया है।

मस्जिद कमेटी के लोगों ने जेसीबी से साफ कराया मलबा

मस्जिद कमेटी के लोगों ने शनिवार रात में ही जेसीबी से मलबा तक हटवा दिया। कैमरे पर मस्जिद कमेटी के लोगों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कैमरे पर हाथ जोड़कर बात करने से मना कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version