UP: बुलंदशहर में बड़ा हादसा… ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, चालक समेत तीन की मौत और एक घायल

2 Min Read
UP: बुलंदशहर में बड़ा हादसा… ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, चालक समेत तीन की मौत और एक घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर इको कार सीमेंट के पोल से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना को देखने के दौरान स्कूटी सवार को पीछे से आए वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में स्कूटी सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के चलते इलाज के लिए  उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सीओ पूर्णिमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल की।

औद्योगिक क्षेत्र के चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे ओरियंटबेल फ्लाईओवर पर ईको कार की सीमेंट के पोल लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली में अचानक पंचर हो गया और वह अचानक रुक गई, इस कारण हादसा हो गया।

हादसे में कार चालक गांव पचगई थाना शिकारपुर निवासी सचिन (25), गांव अमरपुर थाना पहासू निवासी अमित (35), दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर निवासी दीनानाथ (45) की मौके पर मौत हो गई।
स्कूटी सवार को वाहन ने मारी टक्कर
वहीं, दुर्घटना को देख रहे स्कूटी सवार को पीछे से आए वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घायल स्कूटी सवार की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version