राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बसपा कार्यालय पर पार्टी की मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं।
बैठक में मायावती के पहुंचने पर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। दरअसल, 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने मुस्लिम भाईचारा संगठन का पुनर्गठन करने का फैसला भी लिया है। इसके लिए यह बैठक बुलाई गई है।
एक नवंबर को बामसेफ की बैठक बुलाई गई
मायावती ने आगामी एक नवंबर को बामसेफ की बैठक भी बुलाई है। इसमें पिछड़े वर्ग के लोग भी शामिल हो सकते हैं। बसपा ने मिशन 2027 के तहत संगठन को मजबूत करने के लिए बामसेफ कैडर को फिर से जिंदा करने की कवायद तेज कर दी है।
इससे पहले वर्ष 2024 में भी ऐसी कवायद हो चुकी है, हालांकि उस दौरान खास सफलता नहीं मिली थी। अब बामसेफ को पुनर्गठित कर बसपा को मजबूत किया जाएगा।
बामसेफ में अधिकतर लोग सरकारी सेवाओं से जुड़े हैं, जो पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाने के साथ आर्थिक सहयोग भी करते हैं। अब उनका समर्थन पार्टी को नई ऊर्जा दे सकता है। बसपा के शुरुआती दौर में बामसेफ की अहम भूमिका रही थी, जिसकी वजह से पार्टी तेजी से आगे बढ़ती गई।

