आखिरकार 2025-26 के रणजी सत्र में मेरठ को एक रणजी ट्रॉफी मैच मिल ही गया है। पिछले साल यहां रणजी ट्रॉफी मैच नहीं हो सका था। इस बार यहां उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच मैच होगा। यह मैच 22 जनवरी से विक्टोरिया पार्क क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भी मेरठ में एक मैच 26 अक्तूबर से यूपी और कर्नाटक के बीच होगा। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से मेरठ के कई खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
बीसीसीआई की ओर से घरेलू सत्र में रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत 15 अक्तूबर से हो रही है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की टीम की भी घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश की टीम में इस बार मेरठ से बल्लेबाज प्रियम गर्ग, तेज गेंजबाज विजय कुमार, शिवम मावी और नेट गेंदबाजी के लिए विनीत पंवार ने जगह बनाई है।
यूपी का पहला मैच आंध्र प्रदेश के साथ 15 से कानपुर में, दूसरा मैच ओडिशा से 25 नवंबर से, तीसरा मैच एक नवंबर से वड़ोदरा से, चौथा मैच 8 नवंबर से नागालैंड से और पांचवां मैच 16 नवंबर से तमिलनाडु के साथ कोयमबटूर में खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरे सत्र में 22 जनवरी से मेरठ के विक्टोरिया पार्क में उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच मैच खेला जाएगा। इससे पहले इस मैदान पर रणजी ट्रॉफी का पहला मैच वर्ष 2012-13 में खेला गया था। यह मैच उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच हुआ था। इसमें राहुल द्रविड़ भी मेरठ आए थे।
वर्ष 2011 में एक मैच यूपी और सौराष्ट्र के बीच गांधी बाग क्रिकेट मैदान पर भी खेला गया। इस मैच में जड़ेजा सौराष्ट्र की ओर से खेलने पहुंचे थे। 2012-13 के बाद छह साल तक कोई रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला गया। इसके बाद 2019-20 में यूपी और रेलवे के बीच मैच विक्टोरिया पार्क क्रिकेट मैदान में खेला गया। 2023-24 में यूपी और बिहार के बीच यहां मैच हुआ था।
ये है यूपी रणजी टीम (2025-26)
करन शर्मा (कप्तान), आर्यन जुयाल (उपकप्तान), अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, आराध्य यादव, प्रशांत वीर, सिद्धार्थ यादव, शिवम मावी, आकिब खान, कुणाल त्यागी, वैभव चौधरी, विजय कुमार, विप्रज निगम, शिवम शर्मा, आदित्य शर्मा। नेट गेंदबाज : विनीत पवार, जीशान अंसारी, जसमेर धनकर, नदीम, करन चौधरी, रोहित द्विवेदी।
रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम के मैच
यूपी बनाम आंध्र प्रदेश : 15 अक्तूबर, ग्रीनपार्क
यूपी बनाम ओडिशा : 25 अक्तूबर, ग्रीनपार्क
वडोदरा बनाम यूपी : एक नवंबर, वडोदरा
यूपी बनाम नगालैंड : 08 नवंबर, ग्रीनपार्क
तमिलनाडु बनाम यूपी : 16 नवंबर, कोयंबटूर
यूपी बनाम झारखंड : 22 जनवरी, मेरठ
विदर्भ बनाम यूपी : 29 जनवरी, नागपुर
मेरठ के कई खिलाड़ी यूपी टीम में हो सकते हैं शामिल
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच भी 16 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। इस ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का पहला मैच हिमाचल के साथ होगा। वहीं, दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच होगा। यह मैच 26 अक्तूबर से मेरठ के विक्टोरिया पार्क क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इसे लेकर मैदान में भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
वहीं जल्द ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच को लेकर टीम की भी घोषणा कर दी जाएगी। इस टीम में मेरठ के कई क्रिकेटरों के शामिल होने की संभावना है। वर्तमान में कानपुर में चल रहे कैंप में मेरठ से तेज गेंदबाज सत्यम चौहान, तेज गेंदबाज अजय कुमार, अनुराग, विकेट कीपर बल्लेबाज चैतन्य पाराशर, बल्लेबाज रितुराज शर्मा, बल्लेबाज मानव सिंधु, ऑलराउंडर शुभ मिश्रा, अंकित और अंकुर शामिल हैं।

