साइबर ठगों ने बालाजीपुरम, शाहगंज निवासी मनोज शर्मा को व्हाट्सएप नंबर पर महिला के नाम से मैसेज कर फंसा लिया। कुछ दिनों बात करने के बाद ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग में रुपये निवेश पर जल्द मुनाफे का लालच दिया। कई बार में 12.29 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। निवेश और मुनाफे की रकम न मिलने पर ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
मनोज शर्मा ने दर्ज केस में बताया कि बताया कि 26 अप्रैल को उनके व्हॉट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से मैसेज आया था। पूछने पर मैसेज भेजने वाली युवती ने अपना नाम रितिका शर्मा बताया। कुछ दिनों बात करने के बाद युवती ने अपना पर्सनल नंबर दिया। 3 जून को टेलीग्राम से ऑनलाइन जुड़ गई। क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग में निवेश कर जल्द रुपये कमाने का लालच दिया।
टेलीग्राम खाता बनवाकर संजीव केबी मेंटर आईडी से जुड़वा दिया। निवेश के नाम पर कई बार में 12.29 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। आईडी से रुपये ट्रांसफर कराने की कोशिश की तो नहीं हुए। शिकायत पर आरोपी बहाने बनाते रहे। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।