UP: मुरादाबाद की छात्रा ने एएमयू हाॅस्टल में की आत्महत्या, फोन पर सूचना…परिजन रह गए सन्न, मच गया कोहराम

2 Min Read
UP: मुरादाबाद की छात्रा ने एएमयू हाॅस्टल में की आत्महत्या, फोन पर सूचना…परिजन रह गए सन्न, मच गया कोहराम

सिविल लाइंस के अगवानपुर की रहने वाली बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मुमताज हॉल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। शनिवार शाम मुमताज हॉल के कमरे में लटका मिला। शुक्रवार देर रात से अंदर से कमरा बंद होने पर जब संदेह हुआ तब यह घटना प्रकाश में आई।

फिलहाल कारणों को लेकर पुलिस व एएमयू इंतजामिया के अधिकारी जांच में जुटे हैं। फॉरेंसिक जांच के लिए कमरा सील कर दिया गया है। मूल रूप से मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती एएमयू वीमेंस कॉलेज में बीए की छात्रा थी। वह कॉलेज परिसर के ही मुमताज हॉल में एक अन्य साथी छात्रा संग रहती थी।

दीपावली की छुट्टी होने पर साथी छात्रा अपने घर गई थी। वह अभी वापस नहीं आई। एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली के अनुसार मुमताज हॉल के प्रोवोस्ट व वार्डन के जरिये शनिवार शाम आठ बजे यह खबर मिली कि एक कमरा शुक्रवार देररात के बाद से खुला नहीं है। 

इस जानकारी पर जांच करते हुए कमरा प्रयास कर खोला गया तो कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे छात्रा का शव लटका मिला। इस सूचना पर सीओ तृतीय सर्वम सिंह, सिविल लाइंस पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। प्रारंभिक जांच के बाद शव उतरवाकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 

इधर, छात्रा का एक भाई एएमयू में विधि का छात्र है। उसे भी खबर देकर बुला लिया गया। छात्रा की सहेलियों से भी जानकारी की जा रही है। उसके भाई से पूछताछ, मोबाइल नंबर आदि के जरिये आत्महत्या के कारणों पर जानकारी करने का प्रयास हो रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version