UP: कुकर्म के बाद की हत्या… फिर बालक की लाश को गड्ढे में डालकर लगाई आग; शव गलाने के लिए तीन किलो नमक भी डाला

5 Min Read
UP: कुकर्म के बाद की हत्या… फिर बालक की लाश को गड्ढे में डालकर लगाई आग; शव गलाने के लिए तीन किलो नमक भी डाला

अलीगढ़ के इगलास थाना इलाके के बेसवां-मुरसान रोड के एक गांव से तीन दिन से लापता 11 वर्षीय बालक संग आरोपी ने पहले कुकर्म किया था। इसके बाद गमछे की पट्टी से उसकी गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी ने शव को केरोसिन से जलाकर खेत में गड्ढे में दबाया था।

रात भर की पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने ये बात स्वीकार की है। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी सीओ इगलास वरुण सिंह के अनुसार, किसान परिवार का 11 वर्षीय बालक तीसरी कक्षा का छात्र था। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हुआ था।

बुधवार को परिवार की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच करते हुए संदेह के आधार पर गांव के ही मनोज उर्फ मनु को शुक्रवार को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने गांव के बाहर बाजरा के खेत में से बालक का शव बरामद कराया था।

रात भर चली पूछताछ में उसने स्वीकारा कि खेलते समय वह बालक को बाइक पर घुमाने के बहाने खेत पर ले गया। निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले आरोपी युवक ने स्वीकारा कि वह समलैंगिक रिश्ते बनाने का शौकीन है।

आरोपी ने बच्चे के साथ जबरन किया गंदा काम
इसी के चलते उसने पहले बालक संग गंदी हरकतें शुरू कीं। बालक ने इसका विरोध किया तो जबरन गंदा भी किया। इसके बाद कुकर्म किया। इसी बीच बालक बेहोश हो गया। होश में आने पर बालक शिकायत ने करे दे इस डर से आनन-फानन गमछा, बोतल में केरोसिन, माचिस व तीन किलो नमक लेकर आया।

आरोपी ने पहले बेहोश बालक की गमछे की एक पट्टी से गला दबाकर हत्या की। शव को गड्ढे में डालकर जलाते हुए उस पर तीन किलो नमक छिड़क कर दबा दिया। सीओ के अनुसार आरोपी पर अपहरण, हत्या, कुकर्म व पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

घटनास्थल से ही हत्या में प्रयुक्त गमछा, उसकी पट्टी, केरोसिन की बोतल, नमक के खाली पाउच आदि बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

आग व नमक से गला शव, हत्या की पुष्टि
बालक के शव का शनिवार को दिन बाद पोस्टमार्टम किया गया। सीओ वरुण सिंह के अनुसार शव आग लगने व उस पर नमक पड़ने के कारण गल गया। उसकी पूरी खाल उतर गई। इसलिए पोस्टमार्टम में सिर्फ गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। खाल उतरने के कारण कुकर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है। स्लाइड संरक्षित की गई है।
बड़े भाई से थी आरोपी की गहरी दोस्ती
सीओ के अनुसार, घटनास्थल पर हुई जांच, परिवार से बातचीत व आरोपी से पूछताछ में उजागर हुआ है कि मृत बालक चार भाइयों में सबसे छोटा था। आरोपी की बालक के सबसे बड़े भाई से गहरी दोस्ती थी।
वे एक साथ रहते थे। कई बार एक साथ सो तक जाते थे। जब बालक के परिवार को पता चला कि यह समलैंगिक रिश्ते बनाने का शौकीन है तो परिवार ने अपने बेटे को दूर रखने की हिदायत दी थी।
खेल रहे बालक को इशारे से बुला ले गया
आरोपी पास के मोहल्ले में रहता तो मृतक के घर भी आता जाता था। घटना वाले दिन बालक पेड़ पर खेल रहा था। तभी आरोपी ने उसे इशारे से बुलाया। इस पर बालक ने यह भी जवाब दिया कि अभी चलता है। बालक को इशारा करते हुए उसके बड़े भाई ने भी देखा, लेकिन वह यह नहीं समझ पाया कि उधर वह किससे बात कर रहा है। इसके बाद बालक गायब हो गया।
घटना का पूरी तरह खुलासा कर दिया गया। आरोपी ने खुद कुकर्म व गंदे काम करने की बात स्वीकारी है। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। – अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक देहात
Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version