UP News: उत्तर प्रदेश में 21 खेलों के लिए 61 अंशकालिक प्रशिक्षक तैनात, लखनऊ को दो नए खेल प्रशिक्षक मिले

2 Min Read
UP News: उत्तर प्रदेश में 21 खेलों के लिए 61 अंशकालिक प्रशिक्षक तैनात, लखनऊ को दो नए खेल प्रशिक्षक मिले

खेल विभाग की ओर से प्रदेशभर के स्टेडियम में आउटसोर्सिंग पर 21 खेलों के 61 अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। इनमें दो प्रशिक्षक लखनऊ में तैनात किए गए हैं। इसके अंतर्गत तलवारबाजी कोच तुषिता सिंह विनय खंड गोमती नगर स्टेडियम में प्रशिक्षण देंगी। हैंडबॉल के इंटरनेशनल कोच मौ. तौहीद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे।

खेल विभाग से जारी सूची के अनुसार एथलेटिक्स में तीन, जूडो में तीन, क्रिकेट में छह, खो-खो में दो, कबड्डी में चार, कुश्ती में चार, हॉकी में पांच, वॉलीबॉल में तीन, तीरंदाजी में एक, टेबल टेनिस में दो, तलवारबाजी में दो, बैडमिंटन में सात, वुशू में एक, तैराकी में एक, भारोत्तोलन में तीन, स्वकैश में एक, शूटिंग में दो, फुटबॉल में दो, हैंडबॉल में तीन, मुक्केबाजी में चार और ताइक्वांडो में दो प्रशिक्षक तैनात किए गए हैं।

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि 60 नए अंशकालिक प्रशिक्षक मिलने से प्रदेश में खेलों का संचालन और बेहतर होगा। आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में ट्रायल आयोजित किए जा सकते हैं। बताते चलें कि बीते 23 और 24 जून को शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अंशकालिक प्रशिक्षकों के ट्रायल आयोजित किए गए थे। इसमें प्रदेश भर के खाली 90 प्रशिक्षकों के पदों के लिए तकरीबन 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। फिजिकल और स्किल चयन प्रक्रिया के बाद 61 प्रशिक्षकों का चयन किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version