बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर उस्मानपुर निवासी अनम अंसारी ने सनातन धर्म में आस्था जताते हुए अपने प्रेमी आदर्श से शादी कर ली। सनातन धर्म अपनाकर वह अनम अंसारी से अन्नू शर्मा बन गई। प्रेम विवाह के बाद युवती ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
अनम अंसारी ने बताया कि उनकी कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिये उनकी पीलीभीत निवासी आदर्श शर्मा से दोस्ती हुई थी। कुछ ही समय में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अनम के परिजन दोनों की शादी के खिलाफ थे तो अनम घर छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई।
शिव मंदिर में प्रेमी युगल ने की शादी
शनिवार को अनम अंसारी ने सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू रीति-रिवाज से बरेली के शिव मंदिर में आदर्श शर्मा से प्रेम विवाह कर लिया। अनम ने बताया कि उन्हें भगवान कृष्ण और राधा रानी बहुत पसंद हैं। वह उन्हें बहुत मानती हैं और उनकी पूजा करेंगी। अन्नू शर्मा ने अपनी और अपने पति की सुरक्षा के लिए एसएसपी को पत्र दिया है। उन्होंने परिजनों से जान का खतरा बताया है।

