बरेली-मुंबई और बरेली-बंगलूरू के बीच अब ज्यादा यात्री हवाई यात्रा कर सकेंगे। इंडिगो एयरलाइंस ने दोनों हवाई रूटों पर 180 सीटर एयरक्राफ्ट के स्थान पर 232 सीटर एयर बस ए-321 की उड़ान शुरू कर दी है। इस नए विमान में 52 सीटें ज्यादा हैं। नया विमान ज्यादा सुविधाजनक भी है। अब यात्री 10 के बजाय 15 किलो तक लगेज ले जा सकते हैं। दोनों हवाई रूटों पर इन दिनों सौ फीसदी एयर ट्रैफिक मिल रहा है। लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए ही एयरलाइंस ने यह निर्णय लिया है।
इंडिगो एयरलाइंस देशभर में घरेलू उड़ानों के लिए 232 सीटर एयर बस ए-321 की सेवा लेती है। बरेली में यह पहला मौका है जब इस विमान की उड़ान शुरू की गई है। दोनों रूटों पर एयर ट्रैफिक बढ़ने से उत्साहित एयरलाइंस उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। फिलहाल, सप्ताह में चार दिन मुंबई और तीन दिन बंगलूरू के लिए उड़ान हो रही है।
नए रूटों पर उड़ान शुरू करने पर हो रहा विचार
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बरेली से कई नए रूटों पर उड़ान शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। यहां काफी संभावनाएं हैं। हवाई अड्डे के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है।
नोएडा-बरेली-लखनऊ और बरेली-कुशीनगर की उड़ान शुरू करने की दिशा में सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। नए साल में ये उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। नई उड़ान के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का एयर इंडिया एक्सप्रेस से अनुबंध भी हो चुका है।

